आज मैं आपके लिए IPC Section 44 in Hindi की जानकारी लेकर आया हूँ, पिछली पोस्ट में हमने आपको आईपीसी (IPC) की काफी सारी धाराओं के बारे में बताया है। अगर आप उनको पढ़ना चाहते हो, तो आप पिछले पोस्ट पढ़ सकते है। अगर आपने वो पोस्ट पढ़ ली है तो, आशा करता हूँ की आपको वो सभी धाराएं समझ में आई होंगी । अब बात करते है, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 44 क्या होती है?
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 44 क्या होती है?
IPC (भारतीय दंड संहिता की धारा ) की धारा 44 के अनुसार:-
क्षति:- “क्षति शब्द किसी प्रकार की चोट का द्योतक है, जो किसी व्यक्ति के शरीर, मन, ख्याति या सम्पत्ति को गैर-क़ानूनी रूप से पहुँचाई गयी हो।”
According to Section 44:-
Injury:- “The word “injury” denotes any harm whatever illegally caused to any person, in body, mind, reputation or property.”
Also Read –IPC Section 43 in Hindi
धारा 44 क्या है?
ऊपर जो IPC Section 44 की डेफिनेशन दी गयी है, वो कानूनी भाषा में दी गयी है, शायद इसको समझने में परेशानी आ रही होगी। इसलिए इसको मैं थोड़ा सिंपल भाषा का प्रयोग करके समझाने की कोशिश करता हूँ। IPC Section 44 को सरल शब्दों में समझाता हूँ।
IPC का Section 44 कहता है, कि “injury” तब बोला जाएगा जब आपको कोई नुकसान होगा और वह नुकसान गैरकानूनी तरीके से होगा। अगर कोई आपको कानूनी तरीके से नुकसान पहुंचता है। तब उसको “injury” नहीं बोला जाएगा। “injury” सिर्फ तभी बोला जाएगा जब कोई आपकी “body” में या आपके “mind” में या आपकी “reputation (प्रतिष्ठा)” में या फिर आपकी “property” में गैरकानूनी तरीके से आपको नुकसान पहुंचाता है।
मान के चलिए आपके साथ कोई मारपीट करता है। तब उसको बॉडी की इंजरी बोला जाएगा। अगर आपको कोई मारने की धमकी या आपके साथ गाली गलोच करता है या धमकी देता है। यह भी एक गैर कानूनी तरीका हो गया। इसको भी “injury” ही बोला जाएगा। आपकी “reputation (प्रतिष्ठा)” में कोई किसी तरीके की आपके खिलाफ कोई बात करता है। या मान के चलिए न्यूज़ पेपर में आपके खिलाफ कोई लेख लिखवाता है। जो कि सच नहीं है। जिससे आपकी “reputation (प्रतिष्ठा)” को धक्का पहुंचे। उसको भी “injury” बोला जाएगा। या मान के चलिए किसी ने आपकी प्रॉपर्टी में आग लगा दी। यह भी एक अपराध है। गैरकानूनी तरीका है। इसको भी “injury” ही बोला जाएगा। यही IPC का Section 44 कहता है।
Illgal demand money for sending form of Scholarship and money obtained. Is this extortion ?
aap kis Scholarship ki baat kr rhe hain main samjha nhi. agar school ki Scholarship ki baat ho rhi hai to main bta dun ki ye sab Illgal hai. but ek baat or aa jati hai ki school wale apne rule btana start kr dete hain.