About Us

https://courtjudgement.in – ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है।

तो आईये जानते है इस ब्लॉगिंग वेबसाइट के बारे में इस वेबसाइट में आपको (UP District Court) के जजमेंट ओर कुछ जानकारी मिलेंगी। इस वेबसाइट को लॉच करने का मकसद ये ही है की भारतीय लोगो में कानूनी ज्ञान की कमी है। भारत में बहुत से लोग ऐसे है जिनको अपने लीगल हक़ के बारे में कुछ पता नहीं होता ओर कानूनी ज्ञान न होने के कारण वो अपने केस मैं वकील पर निर्भर रहते है ओर फिर जैसा वकील बोलते है वैसा ही वो करने लगते है। लेकिन केस आपका है आपको इंसाफ के लिए खुद भी लड़ना होता है क्योंकि वकील पर आपके केस के साथ ओर भी केस होते है। इसलिए इस लड़ाई में आपको भी महेनत करनी होगी।

इन ब्लॉग के माध्यम से लोगो को जागरूक ओर उनके हक़, जिम्मेदारियां ओर अधिकार के बारे में इनफार्मेशन देना चाहते है। दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा पब्लिश किये हुए जजमेंट आपके बहुत काम आएंगे।

 

Join Telegram

Recent Post