भारतीय न्याय संहिता 42 क्या है? – Bharatiya Nyaya Sanhita 42 in Hindi & English

Bharatiya Nyaya Sanhita 42 in Hindi – BNS 42 in Hindi

ऐसे अधिकार का विस्तार मृत्यु से भिन्न कोई अपहानि कारित करने तक का कब होता है- यदि वह अपराध, जिसके किए जाने या किए जाने के प्रयत्न से प्राइवेट प्रतिरक्षा के अधिकार के प्रयोग का अवसर आता है, ऐसी चोरी, रिष्टि या आपराधिक अतिचार है, जो धारा 41 में प्रगणित भांतियों में से किसी भांति का न हो, तो उस अधिकार का विस्तार स्वेच्छया मृत्यु कारित करने तक का नहीं होता किन्तु उसका विस्तार धारा 37 में वर्णित निबंधनों के अध्यधीन दोषकर्ता की मृत्यु से भिन्न कोई अपहानि स्वेच्छया कारित करने तक का होता है।

Bharatiya Nyaya Sanhita 42 in English – BNS 42 in English

When such right extends to causing any harm other than death- If the offence, the committing of which, or the attempting to commit which occasions the exercise of the right of private defence, be theft, mischief, or criminal trespass, not of any of the descriptions specified in section 41, that right does not extend to the voluntary causing of death, but does extend, subject to the restrictions specified in section 37, to the voluntary causing to the wrong-doer of any harm other than death.

Rate this post
See also  भारतीय न्याय संहिता 99 क्या है? - Bharatiya Nyaya Sanhita 99 in Hindi & English
Share on:

Leave a comment