भारतीय न्याय संहिता 41 क्या है? – Bharatiya Nyaya Sanhita 41 in Hindi & English

Bharatiya Nyaya Sanhita 41 in Hindi – BNS 41 in Hindi

कब संपत्ति की प्राइवेट प्रतिरक्षा के अधिकार का विस्तार मृत्यु कारित करने तक का होता है- संपत्ति की प्राइवेट प्रतिरक्षा के अधिकार का विस्तार, धारा 37 में वर्णित निर्बन्धनों के अध्यधीन दोषकर्ता की मृत्यु या अन्य अपहानि स्वेच्छया कारित करने तक का है, यदि वह अपराध जिसके किए जाने के, या किए जाने के प्रयत्न के कारण उस अधिकार के प्रयोग का अवसर आता है, एतस्मिन्पश्चात् प्रगणित भांतियों में से किसी भी भांति का है. अर्थात:-

  • (क) लूट;
  • (ख) रात्रौ गृह-भेदन;
  • (ग) अग्नि द्वारा रिष्टि, जो किसी ऐसे निर्माण, तम्बू या जलयान को की गई है, जो मानव आवास के रूप में या संपति की अभिरक्षा के स्थान के रूप में उपयोग में लाया जाता है;
  • (घ) चोरी, रिष्टि या गृह-अतिचार जो ऐसी परिस्थितियों में किया गया है, जिनसे युक्तियुक्ति रूप से यह आशंका कारित हो कि यदि प्राइवेट प्रतिरक्षा के ऐसे अधिकार का प्रयोग न किया गया तो परिणाम मृत्यु या घोर उपहति होगा।

Bharatiya Nyaya Sanhita 41 in English – BNS 41 in English

When right of private defence of property extends to causing death- The right of private defence of property extends, under the restrictions specified in section 37, to the voluntary causing of death or of any other harm to the wrong-doer, if the offence, the committing of which, or the attempting to commit which, occasions the exercise of the right, be an offence of any of the descriptions hereinafter enumerated, namely:-

  • (a) robbery;
  • (b) house-breaking after sun set and before sun rise;
  • (c) mischief by fire or any explosive substance committed on any building, tent or vessel, which building, tent or vessel is used as a human dwelling, or as a place for the custody of property;
  • (d) theft, mischief, or house-trespass, under such circumstances as may reasonably cause apprehension that death or grievous hurt will be the consequence, if such right of private defence is not exercised.
Share on:
About Advocate Ashutosh Chauhan

मेरा नाम Advocate Ashutosh Chauhan हैं, मैं कोर्ट-जजमेंट (courtjudgement) वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मुझे लॉ (Law) के क्षेत्र में 10 साल का अनुभव है। इस वेबसाईट को बनाने का मेरा मुख्य उद्देश्य आम लोगो तक कानून की जानकारी आसान भाषा में पहुँचाना है। अधिक पढ़े...