IPC 144 in Hindi- धारा 144 क्या है? सजा, जमानत और बचाव

IPC Section 144 in Hindi:- दोस्तों, अगर कोई व्यक्ति “Unlawful Assembly” को ज्वाइन करता है, और उसके पास कोई ऐसा वेपन है, कोई ऐसा हथियार है, जिससे किसी दूसरे की जान जाने का खतरा हो तो क्या इसके लिए भी कोई कानून बना है? जी हाँ इसके लिए भी हमारे कानून में सजा का प्रावधान है। ये भी एक अपराध है। तो आज के इस आर्टिकल में हम IPC 144 In Hindi पर चर्चा करने वाले हैं, यह धारा क्या है?, इसको कब और किन-किन अपराध में लगाया जाता है?, इसमें कितनी सजा का प्रावधान है?, इसमें जमानत कैसे मिलेगी? और इसमें अपना बचाव कैसे करे? सभी Question के हल इस आर्टिकल में मिलेगे। तो अंत तक इस लेख में बने रहे।

IPC 144 in Hindi
IPC Section 144 in Hindi

भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 144 क्या होती है?


भारतीय दंड संहिता के अनुसार:-

घातक आयुधों से सज्जित होकर विधिविरुद्ध जमाव में सम्मिलित होना:- “जो कोई किसी घातक आयुध से, या किसी ऐसी चीज से, जिससे आक्रमण आयुध के रूप में उपयोग किए जाने पर मृत्यु कारित होनी संभाव्य है, सज्जित होते हुए किसी विधिविरुद्ध जमाव का सदस्य होगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।”

ऊपर जो डेफिनेशन दी गयी है, वो कानूनी भाषा में दी गयी है, शायद इसको समझने में परेशानी आ रही होगी। इसलिए इसको मैं थोड़ा सिंपल भाषा का प्रयोग करके समझाने की कोशिश करता हूँ।

IPC 144 in Hindi – ये धारा कब लगती है?

IPC Section 144 में बताया गया है, कि अगर कोई व्यक्ति Unlawful Assembly का हिस्सा बनता है। अब आप सोच रहे होंगे की ये Unlawful Assembly क्या होती है? इसके बारे में मैंने विस्तार से पिछले आर्टिकल IPC 141 में बताया हुआ है, आप उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। फिर भी मैं शार्ट में आपको बता देता हूँ, कि पांच या पांच से ज़्यादा लोगों का समूह, पांच या पांच से ज़्यादा लोगों का ग्रुप, जो कि कुछ गैर कानूनी काम करता है, (उसमें कुछ पॉइंट्स भी बताए गए हैं, आप वो पॉइंट्स IPC 141 के आर्टिकल में पढ़ सकते है, आपको क्लियर हो जाएगा।) तो उसको Unlawful Assembly बोलते हैं।

अगर कोई व्यक्ति Unlawful Assembly को ज्वाइन करता है, मतलब उसमें शामिल हो जाता है, उसका सदस्य हो जाता है, उसका मेंबर वन जाता है। और उसके हाथ में या उसके पास कोई ना कोई ऐसा वेपन होता है, कोई ना कोई ऐसा हथियार होता है, जैसे बंदूक हो गई, तलवार हो गई जिससे कि किसी का कत्ल हो सके या किसी की जान जाने का खतरा हो। ऐसा हथियार किसी के पास है, और उसने Unlawful Assembly भी ज्वाइन कर ली है, वो उस ग्रुप में जाकर शामिल हो गया है, और उसके पास कोई वेपन है। तो उस वयक्ति पर आईपीसी धारा 144 लगेगी।

See also  आईपीसी धारा 29 क्या है? । IPC Section 29 in Hindi । उदाहरण के साथ

उदाहरण-

सुमित के फ़ोन पर उसका दोस्त फ़ोन करके बोलता है, की भाई मुझे पड़ोस की जमीन पर कब्ज़ा करना है। हम कुछ लोग वंहा जा रहे है, तू भी चल हमारे साथ। सुमित बोलता है, की वंहा लड़ाई झगड़ा होगा मैं नहीं आ रहा तभी उसका दोस्त बोलता है, की झगड़ा नहीं होगा तू बस साथ चल तुझे वंहा कुछ नहीं करना। अब सुमित दोस्ती के चक्कर में आकर उनके साथ चला गया। सुमित को मिलाकर टोटल दस लोग वंहा कब्ज़ा करने चले गए जिसमे सुमित का दोस्त अपने साथ तलवार लेकर गया था।

वंहा जाकर सुमित के दोस्त ने कब्ज़ा करने के लिए झगड़ा स्टार्ट कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस आ गयी और सभी दस लोगो को गिरफ्तार कर लिया। और उन सभी दोस्तों पर पुलिस ने इस धारा के तहत FIR दर्ज कर दी। क्योंकि सुमित के दोस्त के पास तलवार थी। और टोटल आदमी दस थे तो इन सब को क्या माना गया Unlawful Assembly का हिस्सा।

इसमें कितनी सजा का प्रावधान है?

आईपीसी धारा 144 में दो साल तक की सजा (punishment) का प्रावधान है, या फाइन भी लग सकता है, या फिर दो साल तक की सजा और साथ में फाइन दोनों भी हो सकते हैं। ये जज साहब के विवेक पर डिपेंड करेगा।

अपराधसजासंज्ञेयजमानतविचारणीय
घातक आयुध से सज्जित होकर विधिविरुद्ध जमाव में सम्मिलित होना2 साल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं।यह एक संज्ञेय अपराध है।यह एक जमानतीय (Bailable) अपराध है।किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा।
See also  धारा 80 क्या है? । IPC 80 in Hindi । सजा, जमानत, बचाव । उदाहरण के साथ

इसमें जमानत–

आईपीसी धारा 144 एक Bailable Offense है, Bailable का मतलब क्या होता है? Bailable का मतलब होता है, कि यह जमानती अपराध है। इसमें जमानत पुलिस थाने में ही हो जाएगी मतलब जमानत के लिए आपको कोर्ट जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी जमानत पुलिस थाने में ही हो जाएगी।

यह एक Cognizable (संज्ञेय) Offense है। Cognizable (संज्ञेय) का मतलब होता है, कि पुलिस बिना वारंट के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेती है।

यह एक गैर-समझौता वादी अपराध है। इसमें समझौता नहीं होगा। इसका ट्रायल, proceeding अदालत में किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा चलेंगी।

इसमें अपना बचाव कैसे करे?

  • यदि कोई भी व्यक्ति चाहे वो आपका दोस्त हो या फ़ैमिली मेंबर हो, अगर वो आपको ग्रुप के साथ लेकर जा रहा है, और आप ये बात जानते है, की वंहा लड़ाई झगड़ा हो सकता है। तो आप को नहीं जाना चाहिए बल्कि उनको भी रोकना चाहिए।
  • अगर आप कंही ऐसी जगह पर जा रहे हैं, जंहा पर आंदोलन या कोई सभा हो रही है, तो कोई भी हत्यार अपने साथ नहीं ले जाना चाहिए।
  • यदि किसी आंदोलन या कोई सभा में आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है, तो आप वंहा से निकल जाए या पुलिस को सुचना दे।
  • यदि आप निर्दोष है, और आप पर यह धारा लग गयी है, तो घबराए नहीं किसी अच्छे वकील को अपने केस के लिए नियुक्त करे।
  • यदि आप निर्दोष है, और आपके पास सबूत है, तो उन सभी एविडेन्स को संभाल के रखे और अपने वकील को दे।
  • नोट: अपने आप को बचाने के लिए कोर्ट में झूठा गवाह या सबूत पेश न करें। नहीं तो आप और जायदा फस सकते है।
See also  IPC 301 in Hindi- गलत व्यक्ति की हत्या करने की धारा 301 सजा, जमानत और बचाव

FAQs:-

उत्तर:- अगर कोई व्यक्ति Unlawful Assembly को ज्वाइन करता है, और उसके हाथ में या उसके पास कोई  ऐसा हथियार  है, जिससे कि किसी का कत्ल हो सके या किसी की जान जाने का खतरा हो।  तो उस वयक्ति पर आईपीसी धारा 144 लगेगी।

उत्तर:- आईपीसी धारा 144 में दो साल तक की सजा (punishment) का प्रावधान है, या फाइन भी लग सकता है, या फिर दो साल तक की सजा और साथ में फाइन दोनों भी हो सकते हैं।

उत्तर:- आईपीसी धारा 144 एक Bailable Offense है। इसमें जमानत पुलिस थाने में ही हो जाएगी मतलब जमानत के लिए आपको कोर्ट जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी जमानत पुलिस थाने में ही हो जाएगी।

मैंने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा IPC 144 in Hindi को सिंपल तरीके से समझाने की कोशिश की है। इस धारा में “घातक आयुध से सज्जित होकर विधिविरुद्ध जमाव में सम्मिलित होने पर दंड” के बारे में बताया गया है। अगर आपके इस धारा को लेकर कोई भी क्वेश्चन है, तो आप निसंकोच कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। इस धारा को अपने दोस्तों और फैमली मेंबर में शेयर करे ताकि और लोगो तक ये इनफार्मेशन पहुंचाई जा सके। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यबाद।

Rate this post
Share on:

Leave a comment