आईपीसी धारा 50 क्या है? । IPC Section 50 in Hindi । उदाहरण के साथ

Rate this post

IPC Section 50 in Hindi

आज मैं आपके लिए IPC Section 50 in Hindi की जानकारी लेकर आया हूँ, पिछली पोस्ट में हमने  आपको आईपीसी (IPC) की काफी सारी धाराओं के बारे में बताया है। अगर आप उनको पढ़ना चाहते हो, तो आप पिछले पोस्ट पढ़ सकते है। अगर आपने वो पोस्ट पढ़ ली है तो, आशा करता हूँ की आपको वो सभी धाराएं समझ में आई होंगी । अब बात करते है, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 50 क्या होती है?

भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 50 क्या होती है?


IPC (भारतीय दंड संहिता की धारा ) की धारा 50 के अनुसार:-

धारा:- “धारा शब्द इस संहिता के किसी अध्याय के उन भागों में से किसी एक का द्योतक है, जो सिरे पर लगे संख्यांकों द्वारा सुभिन्न किए गए हैं।”


As per section 50 of IPC (Indian Penal Code):-

Section:- “The word “section” denotes one of those portions of a chapter of this Code which are distinguished by prefixed numeral figures.”


Also Read –IPC Section 49 in Hindi


आईपीसी धारा 50 क्या है?

ऊपर जो IPC Section 50 की डेफिनेशन दी गयी है, वो कानूनी भाषा में दी गयी है, शायद इसको समझने में परेशानी आ रही होगी। इसलिए इसको मैं थोड़ा सिंपल भाषा का प्रयोग करके समझाने की कोशिश करता हूँ। IPC Section 50 को सरल शब्दों में समझाता हूँ।

IPC Section 50 में “Section” Word के बारे में बताया गया है। अभी भी हम Section की ही बात कर रहे हैं। जैसे Section 50 है। इसमें यही बताया गया कि Section किसको कहा जाता है। भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के अंदर जितने भी Chapter हैं, उन सभी Chapters को Section में बांटा गया है। जितने भी Section है, उनकी पहचान Figure से की जाती है। जैसे Chapters के अंदर Section होते है। और भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के अंदर Total 511 Section है। इनको हम धारा भी बोलते है। और जितने भी Section उनकी Numerical Figure दी गयी है। जैसे यह IPC का Section 50 है। इसके बाद IPC का Section 51 आएगा। कोई भी Section है, उनकी Numerical Figure ज़रूर है, उसी से वह पहचाना जाएगा। कहने का मतलब यह है कि इसमें यह बताया गया है, कि भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के अंदर जितनी भी धराये हैं उनके आगे Numerical Figure ज़रूर होगा। IPC का Section 50 में यही बताया गया है।

उम्मीद करता हूं। आपको भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के Section 50 समझ में आ गयी होगी। मैंने इसको सिंपल शब्दों में समझाने की कोशिश की है, अगर फिर भी कोई Confusion रह गई है, तो आप कमेंट बॉक्स में क्वेश्चन कर सकते है। मुझे आंसर देने में अच्छा लगेगा।

निष्कर्ष:

मैंने IPC Section 50 in Hindi को सिंपल तरीके से समझाने की कोशिश की है। मेरी ये ही कोशिश है, की जो पुलिस की तैयारी या लॉ के स्टूडेंट है, उनको IPC की जानकारी होनी बहुत जरुरी है। ओर आम आदमी को भी कानून की जानकारी होना बहुत जरुरी है।

Also Read – IPC Section 7 in Hindi – धारा 7 क्या है?

Also Read – IPC Section 6 in Hindi – धारा 6 क्या है?

Also Read – IPC Section 5 in Hindi – धारा 5 क्या है ?

Also Read – IPC Section 4 in Hindi – धारा 4 क्या है ?

Also Read – IPC Section 3 in Hindi – धारा 3 क्या है ?

Also Read – IPC Section 2 in Hindi – धारा 2 क्या है ?

Also Read – IPC Section 1 in Hindi – धारा 1 क्या है ?

Also Read – How to Fight False IPC 406?

Also Read – 498a judgement in favour of husband

Also Read – Section 498A IPC in Hindi

Also Read – Domestic Violence in Hindi

Also Read – 406 IPC in hindi

Leave a Comment