IPC Section 62 in Hindi
आज मैं आपके लिए IPC Section 62 in Hindi की जानकारी लेकर आया हूँ, पिछली पोस्ट में हमने आपको आईपीसी (IPC) की काफी सारी धाराओं के बारे में बताया है। अगर आप उनको पढ़ना चाहते हो, तो आप पिछले पोस्ट पढ़ सकते है। अगर आपने वो पोस्ट पढ़ ली है तो, आशा करता हूँ की आपको वो सभी धाराएं समझ में आई होंगी । अब बात करते है, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 62 क्या होती है?
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 62 क्या होती है?
IPC (भारतीय दंड संहिता की धारा ) की धारा 62 के अनुसार :-मॄत्यु, निर्वासन या कारावास से दण्डनीय अपराधियों की बाबत सम्पत्ति का समपहरण :- “भारतीय दण्ड संहिता (संशोधन) अधिनियम, 1921 (1921 का 16) की धारा 4 द्वारा निरसित।”
As per section 62 of IPC (Indian Penal Code) :-Forfeiture of property, in respect of offenders punishable with death, transportation or imprisonment :- “Rep. by the Indian Penal Code (Amendment) Act, 1921 (16of 1921), sec. 4.”
Also Read –IPC Section 61 in Hindi
आईपीसी धारा 62 क्या है?
ऊपर जो IPC Section 62 की डेफिनेशन दी गयी है, वो कानूनी भाषा में दी गयी है, शायद इसको समझने में परेशानी आ रही होगी। इसलिए इसको मैं थोड़ा सिंपल भाषा का प्रयोग करके समझाने की कोशिश करता हूँ। IPC Section 62 को सरल शब्दों में समझाता हूँ।
IPC Section 62 को खत्म कर दिया गया है। ये सेक्शन अब भारतीय दंड संहिता (IPC) का हिस्सा नहीं है। इस सेक्शन में क्या बताया गया था। इसके बारे में बताता हूँ। पहले भारत में जिस अपराधी को मौत (death), निर्वासन (transportation) या कारावास (imprisonment) की सज़ा होती थी। तब ऐसे में कोर्ट के द्वारा यह आर्डर कर दिया जाता था, कि उसकी जितनी भी प्रॉपर्टी है, उस पर सरकार का कब्ज़ा कर, जब्त कर ली जाए। लेकिन अब IPC Section 62 भारतीय दंड संहिता (IPC) का हिस्सा नहीं है। ये ही IPC Section 62 में बताया गया था।
उम्मीद करता हूं। आपको भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के Section 62 समझ में आ गयी होगी। मैंने इसको सिंपल शब्दों में समझाने की कोशिश की है, अगर फिर भी कोई Confusion रह गई है, तो आप कमेंट बॉक्स में क्वेश्चन कर सकते है। मुझे आंसर देने में अच्छा लगेगा।
निष्कर्ष:
मैंने IPC Section 62 in Hindi को सिंपल तरीके से समझाने की कोशिश की है। मेरी ये ही कोशिश है, की जो पुलिस की तैयारी या लॉ के स्टूडेंट है, उनको IPC की जानकारी होनी बहुत जरुरी है। ओर आम आदमी को भी कानून की जानकारी होना बहुत जरुरी है।
Also Read – IPC Section 7 in Hindi – धारा 7 क्या है?
Also Read – IPC Section 6 in Hindi – धारा 6 क्या है?
Also Read – IPC Section 5 in Hindi – धारा 5 क्या है ?
Also Read – IPC Section 4 in Hindi – धारा 4 क्या है ?
Also Read – IPC Section 3 in Hindi – धारा 3 क्या है ?
Also Read – IPC Section 2 in Hindi – धारा 2 क्या है ?
Also Read – IPC Section 1 in Hindi – धारा 1 क्या है ?
Also Read – How to Fight False IPC 406?
Also Read – 498a judgement in favour of husband
Also Read – Section 498A IPC in Hindi
Also Read – Domestic Violence in Hindi
Also Read – 406 IPC in hindi
आशुतोष चौहान उत्तरप्रदेश के छोटे से गांव से है, ये पोस्ट ग्रेजुएट है, ये इस साईट के एडमिन है। इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी हिंदी में आर्टिकल लिखना पसंद है।