आज मैं आपके लिए भारतीय दंड संहिता (IPC Section 16 in Hindi) की धारा 16 की जानकारी लेकर आया हूँ पिछली पोस्ट में हमने आपको आईपीसी (IPC) की धारा 15 क्या है? इनके बारे में बताया था। आशा करता हूँ की आपको समझ में आया होगा। अब बात करते है, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 16 क्या होती है?
भारतीय दंड संहिता (IPC Section 16 in Hindi) की धारा 16 क्या होती है?
“ गवर्नमेण्ट आफ इण्डिया’ की परिभाषा। ”
“ Definition of Government of India. ”
Also Read –IPC Section 14 in Hindi
धारा 16 क्या है?
ऊपर जो IPC Section 16 की डेफिनेशन दी गयी है, वो कानूनी भाषा में दी गयी है, शायद इसको समझने में परेशानी आ रही होगी। इसलिए इसको मैं थोड़ा सिंपल भाषा का प्रयोग करके समझाने की कोशिश करता हूँ। IPC Section 16 को सरल शब्दों में समझाता हूँ । जैसा कि आप सभी को पता है, कि IPC में India में लोगों के द्वारा किए गए क्राइम को डिफाइन किया गया है। ओर इसमें कितनी Punishment है। वो भी बताया गया है, तो चलिए अब बात कर लेते हैं IPC Section 16 के बारे में। ब्रिटिश काल में Indian Penal Code 16 में Government Of India को डिफाइन किया गया है। लेकिन 1937 में IPC को समीक्षा करने के बाद IPC Section 16 को निरस्त कर दिया गया। इसलिए IPC Section 16 अब ना होने के बराबर हैं। ये Section एक Number के अलावा अब कुछ भी नहीं है। इसलिए IPC Section 16 अब अर्थहीन है।