आईपीसी धारा 16 क्या है? । IPC Section 16 in Hindi । उदाहरण के साथ

Rate this post

आज मैं आपके लिए भारतीय दंड संहिता (IPC Section 16 in Hindi) की धारा 16 की जानकारी  लेकर आया हूँ पिछली पोस्ट में हमने आपको आईपीसी (IPC) की धारा 15 क्या है? इनके बारे में बताया था। आशा करता हूँ की  आपको समझ में आया होगा।  अब बात करते है, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 16 क्या होती है?

आईपीसी धारा 16 क्या है?, IPC Section 16 in Hindi

भारतीय दंड संहिता (IPC Section 16 in Hindi) की धारा 16 क्या होती है?

“ गवर्नमेण्ट आफ इण्डिया’ की परिभाषा। ”

“ Definition of Government of India. ”


Also Read –IPC Section 14 in Hindi


आईपीसी धारा 16 क्या है?

ऊपर जो IPC Section 16 की डेफिनेशन दी गयी है, वो कानूनी भाषा में दी गयी है, शायद इसको समझने में परेशानी आ रही होगी। इसलिए इसको मैं थोड़ा सिंपल भाषा का प्रयोग करके समझाने की कोशिश करता हूँ। IPC Section 16 को सरल शब्दों में समझाता हूँ ।  जैसा कि आप सभी को पता है, कि IPC में India में लोगों के द्वारा किए गए क्राइम को डिफाइन किया गया है। ओर इसमें कितनी Punishment है। वो भी बताया गया है, तो चलिए अब बात कर लेते हैं IPC Section 16 के बारे में। ब्रिटिश काल में Indian Penal Code 16 में Government Of India को डिफाइन किया गया है। लेकिन 1937 में IPC को समीक्षा करने के बाद IPC Section 16 को निरस्त कर दिया गया। इसलिए IPC Section 16 अब ना होने के बराबर हैं। ये Section एक Number के अलावा अब कुछ भी नहीं है। इसलिए IPC Section 16 अब अर्थहीन है।

मैंने भारतीय दंड संहिता IPC Section 16 को सिंपल तरीके से समझाने की कोशिश की है। मेरी ये ही कोशिश है, की जो पुलिस की तैयारी या लॉ के स्टूडेंट है, उनको IPC की जानकारी होनी बहुत जरुरी है। ओर आम आदमी को भी कानून की जानकारी होना बहुत जरुरी है।

Also Read – IPC Section 7 in Hindi – धारा 7 क्या है?

Also Read – IPC Section 6 in Hindi – धारा 6 क्या है?

Also Read – IPC Section 5 in Hindi – धारा 5 क्या है ?

Also Read – IPC Section 4 in Hindi – धारा 4 क्या है ?

Also Read – IPC Section 3 in Hindi – धारा 3 क्या है ?

Also Read – IPC Section 2 in Hindi – धारा 2 क्या है ?

Also Read – IPC Section 1 in Hindi – धारा 1 क्या है ?

Also Read – How to Fight False IPC 406?

Also Read – 498a judgement in favour of husband

Also Read – Section 498A IPC in Hindi

Also Read – Domestic Violence in Hindi

Also Read – 406 IPC in hindi

Leave a Comment