IPC 318 in Hindi- आईपीसी धारा 318 क्या है?, सजा, जमानत और बचाव

IPC 318 in Hindi:- बच्चे के जन्म के समय ऐसी परिस्थितियों घट जाती है जिसके कारण बच्चे की मृत्यु तक हो जाती है। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो बिना बताए ही बच्चे के शव को दफना देते हैं या गायब कर देते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि IPC के इस सेक्शन के तहत किसी भी बच्चे के शव को छुपाना या गायब करना एक कानूनी अपराध माना गया है।

अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो इस लेख के द्वारा हम आपको IPC 318 के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही इस लेख में सजा और जमानत के बारे में भी बताएंगे। ऐसे में अगर आप इस धारा के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ें।

IPC 318 in Hindi
IPC Section 318 in Hindi

IPC Section 318 in Hindi – धारा 318 क्या है? ओर ये कब लगती है?

भारतीय दंड संहिता की धारा 318 के अनुसार, “जो कोई किसी शिशु के मृत शरीर को गुप्त रूप से गाड़कर या अन्यथा उसका व्ययन करके चाहे ऐसे शिशु की मृत्यु उसके जन्म से पूर्व या पश्चात् या जन्म के दौरान में हुई हो, ऐसे शिशु के जन्म को साशय छिपाएगा या छिपाने का प्रयास करेगा, वह दोनों में से किसी भाँति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।”

इसे आसान भाषा में समझे तो, जो कोई भी व्यक्ति किसी छोटे बच्चे के शव को छुपा कर दफनाता है या उसे गायब करने की कोशिश करता है, चाहे उस बच्चे की मृत्यु जन्म लेते वक्त हो या जन्म लेने के बाद हो और यह कार्य जानबूझकर बच्चे की मृत्यु को छुपाने के लिए किया जाता है। तो ऐसा करना भारतीय दंड संहिता में एक कानूनन अपराध माना गया है।

See also  IPC 149 in Hindi- धारा 149 कब लगती है? सजा, जमानत और बचाव

लागू अपराध-

अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर छोटे बच्चे के शव को छुपा कर दफनाता है और बच्चे के जन्म को छिपाएगा या छिपाने का प्रयास करेगा तथा जिसकी मृत्यु जन्म लेने से पहले या जन्म लेने के बाद हुई हो। तो इसे IPC Dhara 318 के अंतर्गत एक जुर्म माना गया है और इसके तहत सजा के रूप में उसे 2 साल का कारावास या आर्थिक दंड या कारावास और आर्थिक दंड दोनों दिया जा सकता है।

अपराधसजासंज्ञेयजमानतविचारणीय
मृत शरीर के गुप्त व्ययन द्वारा जन्म छिपाना2 वर्ष तक की जेल या जुर्माना या दोनों।यह धारा संज्ञेय (Cognizable) अपराध की श्रेणी में आती है।यह गैर-जमानतीय अपराध हैयह प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा विचाराधीन होती है।

धारा 318 में जमानत –

IPC Section 318 के तहत किया हुआ जुर्म एक संज्ञेय अपराध माना गया है, यह एक गैर जमानतीय अपराध भी है, जिससे की जमानत मिलना कठिन है ऐसे मैं एक अच्छा वकील ही आपको जमानत दिलवा सकता है। इस धारा के तहत किये गए जुर्म का विचारण प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाता है। बच्चे के मृत शरीर को गुप्त रूप से छुपा कर दफनाना काफी घिनौना कार्य है इसलिए किसी भी व्यक्ति को ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर अगर कोई पकड़ा जाता है तो उसे जेल जाना पड़ सकता है।

FAQs-

उत्तर: बच्चे के जन्म के वक्त कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है की किसी कारणवश छोटे बच्चे की मृत्यु हो जाती है ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बच्चे के शव को बिना बताए छुपा देता है या दफना देता है तो यह एक कानूनी अपराध है।

See also  आईपीसी धारा 7 क्या है? । IPC Section 7 in Hindi । उदाहरण के साथ

उत्तर: अगर कोई व्यक्ति बच्चे के मृत शरीर को गुप्त रूप से छुपा कर दफनाता है तो उसको 2 साल की सजा या जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है।

उत्तर: इस धारा के तहत अपराध को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

उत्तर: धारा 318 के मामलो को गैर जमानती अपराध माना गया है। जिससे अपराधी को जमानत लेने के लिए कोर्ट जाना होगा।

उत्तर: ऐसे अपराधों की सुनवाई प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा विचाराधीन होती है।

समाप्ति:-

आशा करते है कि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद और समझ आया होगा। मृत शरीर के गुप्त व्ययन द्वारा जन्म छिपाने की धारा 318 की सभी जानकारी आपको मिल गई होगी। यदि आपका इस धारा से संबंधित कोई सवाल है तो आप कामेंट बाक्स में पूछ सकते है। हमे आंसर देने में खुशी होगी।

Rate this post
Share on:

Leave a comment