IPC 341 in Hindi- सदोष अवरोध की धारा 341 क्या है?- सजा, जमानत, बचाव

बहुत से लोगों की आदत होती है दूसरों के कामों में टांग अड़ाना लेकिन इसे भारतीय दंड संहिता के अनुसार अपराध माना जाता है। आप इस  आर्टिकल में दूसरों के काम में रुकावट करना जैसे अपराध के बारे में जानेंगे और साथ में ऐसे अपराध के लिए क्या सजा मिलेगी? ये भी जानेंगे। तो साथियो आज हम बात करने वाले है IPC 341 in Hindi के बारे में।

बहुत से लोग इस धारा के बारे में नहीं जानते है, इस आर्टिकल को पढ़ लेने के बाद आपको पूरी जानकारी  मिल जाएगी। इसलिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहे।

IPC 341 in Hindi – यह धारा कब लगती है?

IPC Section 341 punishment bail in Hindi
IPC 341 in Hindi

आईपीसी के सेक्शन 341 के तहत अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को उसके निजी काम मे बाधा डालने का काम करता है, और बार बार उसके काम में अवरोध पैदा करता है, तो ऐसे लोगो के लिए भारतीय दंड संहिता की इस धारा के तहत मुकदमा दायर करके उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाती है।

ऐसे बहुत से लोग होते है, जो हमेशा दुसरो के काम मे अड़चने डालते रहते है, या उसके खिलाफ कोई साजिश करते रहते है। यह भी एक जुर्म है, और भारतीय दंड संहिता में ऐसा करने पर सजा का भी प्रावधान है।

See also  आईपीसी धारा 39 क्या है? । IPC Section 39 in Hindi । उदाहरण के साथ

सदोष अवरोध का उदाहरण

एक कस्बे में दिनेश नाम का युवक रहता था वह काफी सीधा-साधा और खुश दिल किस्म का इंसान था। वह अपने काम से ही मतलब रखता था और दूसरे लोगो से भी अच्छे से मिलता जुलता था। उसके पड़ोस में सोनू नाम का युवक रहता था जो दिनेश से बहुत जलन की भावना रखता था।

एक दिन जब दिनेश अपने घर का काम करवाने के लिए बिल्डिंग मटेरियल का सामान मंगवाया तब जलन में सोनू दिनेश से आकर बिना मतलब की बातें करके झगड़ा करने लगा सोनू का मकसद यह था कि इसके घर का काम शुरू न होने पाए।

लेकिन दिनेश सोनू की मनसा को समझ गया और पुलिस को फोन करके अपने घर बुला लिया। पुलिस ने सोनू को दिनेश के काम में अड़ंगा डालने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया और सोनू के ऊपर यह धारा लगायी गयी।

सदोष अवरोध करने पर सजा का क्या प्रावधान है?

आप लोग यह तो समझ ही गए की ये धारा  कब लगती है, जो भी व्यक्ति किसी दूसरे के काम में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 341 लगायी जाती है। इसे गैर कानूनी अपराध की श्रेणी में रखा गया हैं।

जो भी व्यक्ति इस तरह के अपराध करता है, तो अपराधी व्यक्ति के ऊपर एक महीने की जेल और ₹500 जुर्माना लगाया जाता है।

अपराधसजासंज्ञेयजमानतविचारणीय
किसी दूसरे व्यक्ति के कार्य में रुकावट पैदा करना।1 महीने की जेल और ₹500 जुर्माना।इसे संज्ञेय अपराध के श्रेणी में रखा गया है।धारा 341 एक जमानती अपराध है, इसमें जमानत मिल जाती है।किसी भी श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा।
See also  आईपीसी धारा 17 क्या है? । IPC Section 17 in Hindi । उदाहरण के साथ

सदोष अवरोध के केस में जमानत कैसे मिलती हैं?

भारतीय दंड संहिता की धारा 341 एक जमानती अपराध होता है। इसमें आरोपी व्यक्ति को जमानत आसानी से मिल सकती है। इसमें जमानत लेने के लिए आपको एक वकील की भी जरूरत पड़ेगी जो आपको कानूनी सलाह देगा और आपकी जमानत दिलवाने में भी मदद करेगा।

इस धारा को संज्ञेय अपराध की श्रेणी मे रखा गया है। संज्ञेय (Cognizable)  का मतलब होता है, कि पुलिस बिना वारंट के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेती है।

इसमें समझौता नहीं किया जा सकता है। क्योंकि यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

सदोष अवरोध के केस से कैसे बचे?

भारत में सभी लोगों को स्वतंत्रता का अधिकार मिला हुआ है, जिससे हर एक व्यक्ति स्वतंत्र है। लेकिन जब कोई भी दूसरा व्यक्ति किसी के कार्यों में बार-बार बाधा उत्पन्न करता है, तब वह धारा 341 का आरोपी बन जाता है। इस धारा से हमेशा बचना चाहिए और किसी के काम में अवरोध पैदा नहीं करना चाहिए।

  • जब कोई व्यक्ति अपने किसी निजी काम से कहीं जा रहा हो तो उसे रोकना टोकना नहीं चाहिए अगर उस व्यक्ति का काम आपके अवरोध से बाधित होता है तो आपके ऊपर इस धारा के तहत कार्रवाई हो सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।
  • सरकारी कार्यो मे भी बाधा कभी नही डालनी चाहिए बहुत बार लोग सरकारी कर्मचारी के कार्यो मे बाधा डालते है, तो ऐसे लोगो के खिलाफ इस धारा के तहत कारवाई हो सकती है।
  • अगर आप पर कंप्लेंट दर्ज हो गयी है तो पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखे। और उनको सही सही बात बताये।
  • अगर आप निर्दोष है तो घबराए नहीं धीरज से काम ले और अपने सारे सबूत इखट्टा करे। उन सबूतों को पुलिस के समक्ष रखे।
  • यदि आपके पास कोई भी संदेह है या आपको किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो कानूनी सलाह लेने के लिए किसी वकील से संपर्क करे। वे आपको आपके मामले में मार्गदर्शन देंगे।
See also  आईपीसी धारा 43 क्या है? । IPC Section 43 in Hindi । उदाहरण के साथ

FAQs:-

उत्तर:- दूसरे व्यक्ति के कार्य में रुकावट पैदा करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 341 लगायी जाती है।

उत्तर:- धारा 341 के उल्लंघन पर 1 महीने की जेल व ₹500 का जुर्माना या दोनों हो सकते है।

उत्तर:- हां, आप धारा 341 के तहत अपराधी के खिलाफ कानूनी कदम उठा सकते हैं। यदि आपको लगता है, कि कोई व्यक्ति आपके कार्य में रुकावट पैदा कर रहा है, तो पुलिस से संपर्क करें और कानूनी प्रक्रिया का पालन करें।

आप लोगों ने इस पोस्ट में IPC 341 in Hindi के बारे में जाना है, और हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी और हमने आप लोगों के पढ़ने के लिए और भी धारा के बारे में अपने वेबसाइट में लिखा हुआ है। आप उन धाराओ के बारे में भी जरूर जाने।

अगर आपके मन मे इस धारा को लेकर कोई भी सवाल है, तो आप कमेंट कर के पूछे हम उसका जवाब जरूर देंगे।

Rate this post
Share on:

Leave a comment