भारतीय न्याय संहिता 72 क्या है? – Bharatiya Nyaya Sanhita 72 in Hindi & English

Bharatiya Nyaya Sanhita 72 in Hindi – BNS 72 in Hindi

कतिपय अपराधों आदि से पीडित व्यक्ति की पहचान का प्रकटीकरण- (1) जो कोई किसी नाम या अन्य बात को, जिससे किसी ऐसे व्यक्ति की (जिसे इस धारा में इसके पश्चात् पीड़ित व्यक्ति कहा गया है) पहचान हो सकती है, जिसके विरुद्ध धारा 63, धारा 64, धारा 65, धारा 66, धारा 67 या धारा 68 के अधीन किसी अपराध का किया जाना अभिकथित है या किया गया पाया गया है, मुद्रित या प्रकाशित करेगा वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा।

(2) उपधारा (1) की किसी भी बात का विस्तार किसी नाम या अन्य बात के मुद्रण या प्रकाशन पर, यदि उससे पीड़ित व्यक्ति की पहचान हो सकती है, तब नहीं होता है जब ऐसा मुद्रण या प्रकाशन-

  • (क) पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी के या ऐसे अपराध का अन्वेषण करने वाले पुलिस अधिकारी के, जो ऐसे अन्वेषण के प्रयोजन के लिए सद्भावपूर्वक कार्य करता है, द्वारा या उसके लिखित आदेश के अधीन किया जाता है; या
  • (ख) पीड़ित व्यक्ति द्वारा या उसके लिखित प्राधिकार से किया जाता है; या
  • (ग) जहां पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है अथवा वह अवयस्क या विकृतचित है वंहा, पीड़ित व्यक्ति के निकट संबंधी द्वारा या उसके लिखित प्राधिकार से, किया जाता है;
See also  भारतीय न्याय संहिता 15 क्या है? - Bharatiya Nyaya Sanhita 15 in Hindi & English

परन्तु निकट संबंधी द्वारा कोई भी ऐसा प्राधिकार किसी मान्यताप्राप्त कल्याण संस्था या संगठन के अध्यक्ष या सचिव से, चाहे उसका जो भी नाम हो, भिन्न किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दिया जाएगा।

स्पष्टीकरण – इस उपधारा के प्रयोजनों के लिए “मान्यताप्राप्त कल्याण संस्था या संगठन” से केन्द्रीय या राज्य सरकार द्वारा इस उपधारा के प्रयोजनों के लिए किसी मान्यताप्राप्त कोई समाज कल्याण संस्था या संगठन अभिप्रेत है।

(3) जो कोई उपधारा (1) में निर्दिष्ट किसी अपराध की बाबत किसी न्यायालय के समक्ष किसी कार्यवाही के संबंध में, कोई बात उस न्यायालय की पूर्व अनुज्ञा के बिना मुद्रित या प्रकाशित करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा।

स्पष्टीकरण – किसी उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के निर्णय का मुद्रण या प्रकाशन इस धारा के अर्थ में अपराध की कोटि में नहीं आता है।

Bharatiya Nyaya Sanhita 72 in English – BNS 72 in English

Disclosure of identity of victim of certain offences, etc- (1) Whoever prints or publishes the name or any matter which may make known the identity of any person against whom an offence under section 63 or section 64 or section 65 or section 66 or section 67 or section 68 is alleged or found to have been committed (hereafter in this section referred to as the victim) shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to two years and shall also be liable to fine.

See also  भारतीय न्याय संहिता 55 क्या है? - Bharatiya Nyaya Sanhita 55 in Hindi & English

(2) Nothing in sub-section (1) extends to any printing or publication of the name or any matter which may make known the identity of the victim if such printing or publication is-

  • (a) by or under the order in writing of the officer-in-charge of the police station or the police officer making the investigation into such offence acting in good faith for the purposes of such investigation; or
  • (b) by, or with the authorisation in writing of, the victim; or
  • (c) where the victim is dead or minor or person with mental illness, by, or with the authorisation in writing of, the next of kin of the victim:

Provided that no such authorisation shall be given by the next of kin to anybody other than the chairman or the secretary, by whatever name called, of any recognised welfare institution or organisation.

Explanation- For the purposes of this sub-section, “recognised welfare institutionor organisation” means a social welfare institution or organisation recognised in this behalfby the Central Government or State Government.

(3) Whoever prints or publishes any matter in relation to any proceeding before a court with respect to an offence referred to in sub-section (1) without the previous permission of such court shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to two years and shall also be liable to fine.

Explanation- The printing or publication of the judgment of any High Court or the Supreme Court does not amount to an offence within the meaning of this section.

See also  भारतीय न्याय संहिता 111 क्या है? - Bharatiya Nyaya Sanhita 111 in Hindi & English
Rate this post
Share on:

Leave a comment